• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम विकास योजना के अन्तर्गत,पावरलूम बुनकर हेतु नवीन पावरलूम, सेमी ऑटोमेटिक पावरलूम, ऑटोमेटिक पावरलूम (शटललेस लूम / रेपियर लूम)

झांसी परिक्षेत्र अन्तर्गत (जनपद झॉसी /जालौन / ललितपुर / हमीरपुर / महोबा) के समस्त पावरलूम बुनकर बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम विकास योजना के अन्तर्गत इस परिक्षेत्र के लिए हथकरघा स्थापना हेतु 30 एवं पावरलूम स्थापना हेतु 15 बुनकरों हेतु लक्ष्य आवंटित हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय उ०प्र०, कानपुर द्वारा किया गया है। इस योजना में हथकरघा एवं पावरलूम बुनकर अपनी आवश्यकतानुसार हथकरघा अथवा पावरलूम दोनों में से किसी एक का (जो जिससे सम्बन्धित हो) ही लाभ प्राप्त कर सकता है। इस हेतु व्यक्तिगत हथकरघा / पावरलूम बुनकर पात्र है। बुनकर की आयु 18 से अधिक हो तथा वस्त्र उत्पादन में कार्यरत हो अथवा किसी दूसरे के यहाँ हथकरघा / पावरलूम पर बुनाई का कार्य कर रहा हो अथवा ऐसे नवयुवक व नवयुवतियों जो हथकरघा / पावरलूम पर बुनाई का कार्य नहीं कर रहे है, परन्तु इस उद्योग में अपना स्वयं का या नया स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक है एवं हथकरघा / पावरलूम पर बुनाई के व्यवसाय से भिज्ञ है तथा उसके पास हथकरघा / पावरलूम की स्थापना / कार्यशाला की निर्माण हेतु न्यूनतम भूमि 01 हथकरघा हेतु 120 वर्ग फीट अधिकतम 02 हथकरघा हेतु 240 वर्ग फीट एवं न्यूनतम भूमि 01 पावरलूम हेतु 250 वर्ग फीट अधिकतम 02 पावरलूम हेतु 500 वर्ग फौट स्वयं की अथवा पट्टे की उपलब्ध हो।
हथकरघा बुनकर हेतु पिटलूम, फ्रेमलूम, जैकार्ड सहित क्रय मूल्य का 80 तथा 75 प्रतिशत तक अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा शेष लाभार्थी बुनकर द्वारा स्वयं के स्रोतों से किया जायेगा। पावरलूम बुनकर हेतु नवीन पावरलूम, सेमी ऑटोमेटिक पावरलूम, ऑटोमेटिक पावरलूम (शटललेस लूम / रेपियर लूम) में से किसी 01 पावरलूम क्रय मूल्य का 60 प्रतिशत तक अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा शेष लाभार्थी बुनकर द्वारा स्वयं के स्रोतों से किया जायेगा। इस हेतु परिचय पत्र अथवा विद्युत विभाग द्वारा निर्गत विद्युत कनेक्शन का प्रमाण हो उसके पास आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त वोटर कार्ड हो तथा निवास प्रमाण-पत्र भी हो। वे योजना अन्तर्गत बुनकर अंश लगाने में सक्षम हो ।
डॉ० उत्तीर्ण वीर सिंह परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झाँसी परिक्षेत्र झॉसी के द्वारा हथकरघा / पावरलूम बुनकर बन्धुओं से अनुरोध किया गया है कि जो इस योजना का लाभ लेना चाहते वे इस कार्यालय में आवेदन पत्र / प्रस्ताव हेतु सम्पर्क करें तथा शीघ्र आवेदन पत्र समस्त औपचारिकता सहित परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झाँसी परिक्षेत्र कार्यालय 198, सी० पी० मिशन कम्पाउन्ड, जल संस्थान झाँसी के कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक जमा कर सकते हैं, इस हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये शैलेश चन्द्र गुप्त, पावरलूम निरीक्षक मो० नं० 9839553861 तथा सच्चिदानन्द पाण्डेय, पावरलूम निरीक्षक मो०न० 8957466695 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Jhansidarshan.in