बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराएँगे :- कैलाश साहू
झाँसी ! झाँसी नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने कई क्षेत्रों में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया. इस दौरान जनसम्पर्क प्रेमनगर, कसाई बाबा,शंकर जी का मंदिर, नैनागढ, स्कूलपुरा, ख़तीबाबा, भारत माता मंदिर आदि क्षेत्रों में किया। उन्होंने आगामी 20 फरवरी को हाथी के निशान के आगे बटन दबाकर मायावती को विजयी बनाने की अपील कर कहा कि जनता का आशिर्बाद व साथ रहा तो विधायक बनकर नगर की भिन्न समस्याओं समाधान करवाएंगे।
बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने बताया कि बसपा सरकार आने पर निजी स्कूलों की मनमानी फीस, झाँसी विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों में सीवर, सीसी रोड, बिजली एवं पानी की व्यवस्था, महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान, सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सम्मान, कानून के द्वारा कानून के राज की स्थापना, भयमुक्त समाज की स्थापना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराना आदि विषयों पर काम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से झूठा वादा कर वादा खिलाफी की है। भाजपा सरकार की कथनी और करनी से स्पष्ट होता है कि यह सरकार गरीब, किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान विरोधी है। जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कि आने वाली 20 फरवरी को हाथी चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर मायावती को विजयी बनाए. जनसम्पर्क के दौरान धर्मेंद्र साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज, आनंद साहू पूर्व पार्षद, राज साहू, शिवम् साहू,मदन लाल अहिरवार, जयपाल अहिरवार, रामबाबू चिरगैया, कैलाश पाल, मुन्ना पाली, संजीव फाइटर विधानसभा अध्यक्ष, रविन्द्र (लवली) पार्षद, सिद्धार्थ अहिरवार पार्षद, जयपाल अहिरवार, विक्की अहिरवार, रवि साहू , कोमल बौद्ध, मोनू अहिरवार, इन्द्रजीत, विवेक हंसारी, अभिषेक, अजय भट्टागॉव, धीरज अहिरवार, विक्की लहर गिर्द, रविन्द्र एड०, महेन्द्र डीएम, एड. श्याम बाबू खेर, संदीप अहिरवार, राहुल अहिरवार, अभिषेक साहू, विजय सैन्या, गौरव साहू, हनी साहू, राजकुमार साहू, जगदीश पुजारी, रामकुमार साहू आदि लोग मौजूद रहे. वही पूर्व विधायक व बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू कि धर्मपत्नी प्रियंवदा साहू ने हाट का मैदान, महावीरनपुरा में सघन जनसम्पर्क कर वोट देने की अपील की । जनसम्पर्क के दौरान सीमा साहू, सुनीता साहू पूर्व विधानसभा महासचिव, अनीता साहू, ममता साहू, नीलम साहू, संजना साहू,रामश्री साहू, ममता ठाकुर, अशोक देवी आदि लोग मौजूद रहे l