• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज*

*नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज*

रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खडौरा निवासी फूला देवी पत्नी राजेश ने कोतवाली गरौठा में तहरीर देते हुए बताया है कि गांव के ही मनमोहन उर्फ बबलू पुत्र घनश्याम हमारी नाबालिग भतीजी को अपने घर पर यह कहकर बुला ले गया कि तुम्हारे बाबा बुला रहे हैं। नाबालिक को अपने घर पर ले जाकर उसके सारे कपड़े उतार कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा इसी बीच नाबालिग पुत्री की चाची के आ जाने से उक्त दबंग व्यक्ति उसी हालत में नाबालिग पुत्री को छोड़कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। नाबालिक लड़की की चाची ने बताया कि इस लड़की के माता पिता फरीदाबाद में मजदूरी करते हैं यह लड़की हमारे साथ रहती थी। इस घटना के बाद उक्त दबंग व्यक्ति शाम को 7:00 बजे शराब के नशे में आया और घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा और कहा कि अगर तुमने थाने में रिपोर्ट लिखाई या किसी को बताया तो जान से मार देंगे। महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 376, 511, 452, 504, 506 एवं पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

वहीं नाबालिक लड़की की चाची ने बताया है मनमोहन उर्फ बबलू पुत्र घनश्याम रिश्ते में चचेरा चाचा लगता था जिसने रिश्ते को कलंकित करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

Jhansidarshan.in