*NSUI के छात्रों ने प्रदर्शन कर किया भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध*
गरौठा झांसी।। आज दिनांक 09/08/2021 सोमवार को NSUI उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान जी व झांसी जिला अध्यक्ष राजा सूर्य विनय प्रताप जी के निर्देशानुसार NSUI विधानसभा अध्यक्ष फ़ईम राइन के नेतृत्व बाईक रैली निकालकर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया और कहा कि जब तक केंद्र सरकार वस्तुओं के बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लेगी तब तक हम लोग लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। जिस प्रकार देश एवं प्रदेश में पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस एवं आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में अनियंत्रत वृद्धि की जा रही है। इन्हीं समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार की विफल आर्थिक नितियों तथा बेलगाम अफसरशाही नितियों का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कठोर नीतियों के कारण दिन प्रतिदिन अनियंत्रित वृद्धि की गई है। वहीं बढ़ती हुई कीमतों को रोकने के लिए से NSUI के राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं कांग्रेस पार्टी के कार्य कर्ताओं द्धारा प्रदर्शन कर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसी तरह से देश, प्रदेश में खाद्य वस्तुओं एवं पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम न लगाई तो देश एवं प्रदेश में NSUI के छात्र मिलकर देशव्यापी आंदोलन एवं प्रदर्शन करते रहेंगे। इस दौरान सम्मानित जिला महासचिव एजाज राजा NSUI नगर अध्यक्ष प्रिंस द्विवेदी, कुतुबअली, अरबाज खान जागेश्वर कुशवाहा सुरेश कुशवाहा किसान रफीक खान अमजद विवेक बुंदेला विशाल वर्मा आसिफ राईन युवराज सलमान मंसूरी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी राजेंद्र बुंदेला ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।