*खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी पुलिस प्रशासन मौन* *वाह रे बरगढ़ पुलिस*
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
बुन्देलखंड (झांसी) जनपद चित्रकूट के बरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मनका के पत्रकार अजय शुक्ला को गांव के ही दबंग ने खबर चलाने पर 17/06/2021 को दी थी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी थाने से न्याय न मिलने पर अजय पत्रकार ने 27 जुलाई को मुख्यालय जाकर की थी अपर पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात और दी थी लिखित शिकायती पत्र जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने दिए थे बरगढ़ एस एच ओ को कार्यवाही के निर्देश जिसको लेकर थाने से एस आई अर्पित पांडेय अजय पत्रकार के घर गए लेकिन अजय पत्रकार उस वक्त घर मे नही थे तो अर्पित पाण्डेय खाना पूर्ति करके दबंग अपराधी के घर जाकर उनसे मिलकर वापस चले गए तो रास्ते मे अजय पत्रकार से मुलाकात हो गयी जब अजय पत्रकार ने प्रकरण की पूरी जानकारी देनी चाही लेकिन एस आई अर्पित पाण्डेय ने कहा कि मैं जल्दी में हुँ बाद में मिलता हुँ लेकिन दोबारा न पत्रकार से मुलाकात किया गया न ही फोन से कोई जानकारी ली गयी जब आज दिनांक 9 अगस्त को अजय पत्रकार ने फोन के द्वारा एस आई अर्पित पाण्डेय से जानकारी लेना चाहा तो अर्पित पांडेय ने कहा कि हमने रिपोर्ट लगा कर भेज दी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पीड़ित पत्रकार से एस आई ने कोई जानकारी नही ली तो फिर रिपोर्ट क्या लगा दी गयी आप सब समझ सकते हैं कि किस तरह से अपने उच्चाधिकारियों को झूठ बोल कर बदनाम करने का काम किया जाता है किस तरहयोगी सरकार को बदनाम करने का काम किया जाता है आप सब आईडियो में साफ सुन सकते हैं कि जब पीड़ित पत्रकार ने जानकारी लेनी चाही तो क्या जानकारी अर्पित पाण्डेय एस आई महोदय ने आधी अधूरी बात करके फोन काट दिए अब आ सब देख सकते है कि कैसे मिल पायेगा पीड़ित को न्याय ऐसे में तो अपराधी के हौसले बुलंद करने का काम किया जा रहा है अब जल्द ही पीड़ित पत्रकार नये एस एस पी महोदय से लगाएं गें गुहार अब देखना यह होगा क्या नए एस एस पी महोदय दिला पाएंगे पत्रकार को न्याय क्या अपराधी को मिल पाएगी सजा या यूं ही अपराधी का हौसला रहेगा बुलन्द कभी भी पत्रकार के ऊपर हो सकता है हमला पत्रकार को बना है खतरा..