• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लायन्स क्लब झाँसी सेवा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट:- प्रदीप*

By

Aug 4, 2021

लायन्स क्लब झाँसी सेवा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट:- प्रदीप

चार्टर अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना की अध्यक्षता, गौसेवा समिति के अध्यक्ष लायन पं. सिया रामशरण चतुर्वेदी तथा डिस्ट्रिक केबिनेट पीआरओ लायन अब्दुल खालिद के मुख्य आतिथ्य में प्रेमनगर नगरा (मन्नत मैरिज गार्डन के पास) वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर देववृक्ष,कदम, पाखर, आम, जामुन, पीपल, नीम, तुलसी आदि के 40 वृक्ष लगाये गये।
वृक्ष हमारे जीवनदाता है, ये हमें शुद्ध वायु एवं जल प्रदान करते है इन्ही संकल्प के साथ वृक्षपुरुष राम कुमार ज्ञानी, सीटीआई एस के अग्निहोत्री, शीला अग्निहोत्री, लायन डा. इमरान सिद्दीक़ी लायन रवि श्रीवास्तव आदि द्वारा वृक्षारोपण कर यथाशीघ्र अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन वृक्षपुरुष लायन राम कुमार ज्ञानी ने किया।

Jhansidarshan.in

You missed