नदीगांव थानाध्यक्ष के पद पर कालपी से आकर नवागंतुक थानाध्यक्ष रामकरन सिंह ने थाना नदीगांव में आकर कार्यभार संभाल लिया है। आप 2005 बैच के है और लखनऊ से हैं। इस दौरान नदीगांव थानाध्यक्ष रामकरन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कानून किसी भी तरह का गलत काम नहीं होने दिया जाएगा। जुआ, अवैध शराब बिक्री आदि अपराध से सम्वन्धित कोई भी गलत काम नहीं होने दिया जाएगा। थाने आने वाले हर गणमान्य नागरिक का स्वागत है।