एसडीएम व फूड इंस्पेक्टर ने बाजार में की छापेमारी।।रिपोर्ट–आर. के.द्विवेदी
जालौन।कोंच जालौन दूषित, नकली व एक्सपायरी युक्त खाद्य सामग्री/पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार को एसडीएम अशोक कुमार व फूड इंस्पेक्टर राहुल कुमार शर्मा ने नगर के मुख्य बाजार में खुले होटल्, कनफेक्सनेरी दुकानों समेत परचून/पसरट की दुकानों पर छापा मारते हुए अलग- अलग खाद्य पदार्थों की जांच हेतु उनका नमूना भरा।अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों के कवर पर अंकित एक्सपायरी डेट की खासतौर से जांच की।एसडीएम व फूड इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि दूषित व नकली खाद्य सामग्री की बिक्री करने पर कार्यवाही की जायेगी।छापामार कार्यवाही से पूरे दिन दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही और तमाम दुकानदार अपनी दुकानों की शटर नीचे डाले रहे।