सीसीटीवी कैमरे में चोरों की चहल कदमी कैद,एक साथ गांव के 4 घरों के ताले काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम-=रिपोर्ट–आर. के.द्विवेदी
जालौन-(एट) थाना क्षेत्र के बिलाँया गांव में बीती रात्रि चोरों ने धमाचौकड़ी मचाते हुए एक साथ गांव के 4 घरों के ताले काटकर प्रवेश कर गए और घर में रखे नगदी व जेवरात ले जाने में कामयाब हो गए एक मोहल्ले में आहट सुनकर गांव के लोग जाग गए और उन्होंने उन्हें लाठी डंडे लेकर खदेड़ा तो हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए वही गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की चहल कदमी कैद हो गई। सुबह सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल की । रविवार रात्रि करीब 12:30 बजे आधा दर्जन से ज्यादा चोरों ने धावा बोलते हुए राकेश उर्फ छिंगे पुत्र पूरनलाल राठौर के मकान में प्रवेश कर गए और दरवाजे का ताला काटकर अलमारी मैं रखें 130000 तथा पायल चूड़ी मनचली मंगलसूत्र तथा कुछ चांदी के सिक्के सहित 100000 का जेवरात ले जाने में कामयाब हो गए। वही गांव के ही मामिन के दरवाजे का ताला काटकर 5000 सोने की अंगूठी तथा झुमकी ले गए वही किशोर के घर के भी ताला काटकर अंदर प्रवेश कर गए वहां सिर्फ उसकी मां पुक्खन निवास करती है बक्से में रखे 2000 तथा कुछ जेवरात उड़ा दिए साथ ही मालती निरंजन के घर के ताले ही काट पाए थे कि आहट सुनकर पड़ोसी जाग गए और वहां से भाग निकले। रात्रि में अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे गांव के ही सुनील पुत्र मंगल सिंह को चोरों ने रास्ते मे रोककर उससे पूछताछ की सुनील ने बताया उसको एक लाठी भी उन्होंने मारी और उसका पीछा भी किया। सुनील के मुताबिक चोरों की संख्या 7 थी जिसमें एक चेहरे पर तौलिया लपेटे हुए था चोरों की चहल कदमी की फुटेज गांव के ही शैलेश पटेल तथा रमेश पटेल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।