• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्रामीणों को एतराज के बाद रुका मोबाइल टावर लगाने का कार्य रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता

ग्रामीणों को एतराज के बाद रुका मोबाइल टावर लगाने का कार्य रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता

 

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झांसी के कस्बा पूछ में घनी आबादी में लगाए जा रहे जिओ टेलीकॉम कंपनी के मोबाइल टावर का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया विरोध के साथ ही मोहल्ले के निवासी लोगों ने यूपी डायल 112 सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर अनावश्यक रूप से बस्ती के अंदर लगाए जा रहे जिओ कंपनी के मोबाइल टावर की शिकायत की जिसके फलस्वरूप शिकायत के बाद ही मोबाइल टावर लगाने वाले कंपनी के कर्मचारी मौके से भाग गए जबकि मोहल्ले के लोगों ने उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार को इसकी लिखित शिकायत दी जिसके बाद मोबाइल टावर लगाने का कार्य रोक दिया गया लोगों का मानना है कि आबादी में लगे हुए टावर की वजह से रेडिएशन का खतरा बना रहता है साथ ही वातावरण में प्रदूषण फैलने का खतरा बना रहता है लोगों की शिकायत पर तहसील के अधिकारियों ने कार्रवाई को रोक दिया गया है इस दौरान मुख्य रूप से पुरुषोत्तम साहू, आनंद गोस्वामी, अनित कुमार, वीरेंद्र सिंह, सूरज सिंह, तहजीब, बृजेश प्रजापत, सहित करीब दो दर्जन शिकायतकर्ता मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in