*विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविर मैं 100% ब्याज सरचार्ज की छूट सहित उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ !!रिपोर्ट,कृष्ण कुमार!!*
गरौठा झांसी।। उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है की वर्तमान मे सरकार द्वारा कोविड 19 मे एक मुस्त समाधान योजना चलायी जा रही है जिसकी अवधि 31/01/2021 तक है। जिसमे वाणिज्ययाक (lmv2), lmv4B(निजी संस्थान ), lmv6 (आधोगिक ) उपभोक्ताओं के माह नवंबर 2020 तक के सम्पूर्ण सरचार्ज / व्याज की 100% छूट दी जा रही है। ऐसी योजना के तहत आज गरौठा मे विद्युत शिवर लगाया गया जिसमे 10 उपभोक्ताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराकर 1.11 लाख रजिस्ट्रेशन अमाउंट वसूला गया। कुल राजस्व 2.15 लाख की वसूली की गयी एवं 15 वकाया दार उपभोक्ताओं के संयोजन विचहेदित किये गए। विद्युत विभाग शिविर का आयोजन मऊरानीपुर बस स्टैंड पर किया जा रहा है इस मौके पर विद्युत संविदा कर्मी जीतू सोनी मौजूद रहे।