सेन सविता समाज द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई रोपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा पूँछ के एरच रोड बस स्टैंड पर सविता सेन समाज द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई। जिसमे समाज के वक्ताओं ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री रह चुके लोकप्रियता के चलते उन्हें जननायक नाम मिला कर्पूरी ठाकुर का जन्म अंग्रेजी शासन काल मे समस्तीपुर के एक ग्राम पीतौझिया में नाई जाती में हुआ था। इनके पिता खेती के साथ पारंपरिक पेशा नाई का कार्य करते थे स्वतंत्रता की लड़ाई केई बार जेल कि यात्रा भी की दो बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी जयंती में मुख्य रूप से राजाराम सविता, मोहन दादी, रामकुमार यादव, रामशरण कंदेले, पूरनलाल, अंशु मोंठ, पप्पू सविता, विजय सविता, कल्लू सविता, महेन्द्र सविता, प्रमोद सविता, अनिल सविता, चौबे सविता, मोहित सविता, चंदू सविता, नरेन्द्र सविता, भरत सविता, धर्मेन्द्र सविता आदि मौजूद रहे।