*थाना क्षेत्र की किसी चोरी का नही हो पाया अबतक खुलासा*
कोंच/जालौन- कोंच कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओं से आजिज पुलिस अब सक्रियता के साथ मामले के खुलासे में दिन रात एक किये हुये है और किसी भी मोड़ पर लापरवाही बरतने के मूड में नही है इसी कड़ी में कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा चौकी प्रभारी सफीक अहमद पुलिस बल के साथ चोरों और अराजक तत्वों की तलाश में भगत सिंह नगर इलाके में गस्त पर थे तभी उनकी नजर संदिग्ध अवस्था में खड़े तीन लोगो पर पड़ी तो तीनों को मौके पर पकड़कर पूछतॉछ की तो पुलिस की होशपाख्ता हो गये क्योंकि हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्ध पेशेवर चोर थे जिनके नाम क्रमशः इकबाल नट पुत्र मो अली निवासी गिरवर नगर, असगर कुरैशी पुत्र मूसा निवासी आराजी लाईन कोंच एवं भूरे नट पुत्र मुस्तवे निवासी क्योलारी थाना रेंढ़र बताये गये है | जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचा,चार कारतूस,एक छुरी,दो प्लास,एक पेंचकस व एक चाबी का गुच्छा बरामद दिखाया है पूँछतॉछ में पकड़े गये चोरो ने वर्तमान में किसी भी चोरी की घटना किये जाने से इन्कार किया है वहीं पुलिस ने भी बतलाया कि पकड़े गये आरोपित वर्तमान में हुई किसी चोरी में संलिप्त नही पाये गये लेकिन पूर्व में दर्ज अभियोगों में बॉछित थे जिनकी पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी | पकड़े गये तीनो आरोपियों के विरूद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है |