• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बीडीओ कोंच के पिता के असमय निधन पर अधीनस्थों ने जताया शोक:-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*बीडीओ कोंच के पिता के असमय निधन पर अधीनस्थों ने जताया शोक:-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच (जालौन) विकास खंड कोंच के खंड विकास अधिकारी शुभम बरनबाल के 55 बर्षीय पिता(रेल विभाग में कार्यरत)का बीते रोज शनिवार की सुबह बाथरूम में पैर फिसलकर गिर जाने से आकस्मिक निधन हो गया।वहीं उक्त दुःखद खबर मिलते ही विकास खंड कार्यालय में शोक फैल गया और विकास खंड कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति व दुःखी परिजनों को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Jhansidarshan.in