*दुष्कृत्य के आरोपी कानूनगो के जुए के साम्राज्य पर कार्यवाही से क्यों कतराती रही स्थानीय पुलिस*
कोंच/जालौन- नाबालिगों के साथ कुकृत्य में पकड़े गये रिटायर्ड कानूनगो के मामले दिनों दिन नये खुलासे प्रशासन की मिली भगत की कहानी बयां कर रहे है बताया जाता है कि आरोपित अपने आवास पर रोज जुये के फड़ संचालित करता था और बड़े पैमाने पर जुआरियों का जमावड़ा उसके यहॉ लगा रहता था जुये की लत लगा वह नाबालिगों के साथ दुष्कर्म जैसे कुकृत्य भी करता था, पुलिस भी कई दफा जुआ खेलने के मामले में आरोपित को पुलिस ने कई बार गिरफ्तार भी किया था लेकिन हर बार मामला ले दे कर निपट जाता था जिससे पुलिस की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में रही है,इसी का फायदा उठाकर आरोपी बेखौफ अपने कुकृत्यों को अंजाम देता रहा | बीते कुछ माह पूर्व पुलिस ने आरोपी को मय वीडीओ के जुआ खिलाते हुये पकड़ा था लेकिन राजनैतिक संरक्षण कहे या जुगाड़ की कोई कड़ी कार्यवाही पुलिस नही कर सकी |
इनसेट- 1- *आरोपित के सहयोगियों का खुलासा क्यों नही कर रही पुलिस*
कोंच/जालौन- नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गये रिटायर्ड कानूनगों के यहॉ से बरामद वीडीयो फुटेज के जरिये पुलिस सहयोगियों को क्यों बेनकाब नही कर रही पब्लिक मे यह चर्चा जोरों पर है कि इस कुकर्म में उसके कई सफेदपोस भी हमसाये रहे है जिसकारण पुलिस मामले को पूरा खोलने में हिचकिचा रही है |
2- *इलाके में बड़े पैमाने पर संचालित होते है जुये के फड़*
कोंच- कुकृत्य के आरोपी के इलाके में बड़े पैमाने पर जुये के फड़ संचालित होते है आरोपी से प्रतिस्पर्धा के चलते ही विपक्षी जुआ माफियाओं के द्वारा पुलिस से मिलीभगत कर आरोपी के मामले का खुलासा जनचर्चाओं में है क्योंकि आजतक अन्य जुये के अड्डे पर आजतक पुलिस ने फटकने तक की जहमत नही उठाई आखिर क्यों ?
फोटो परिचय- 3, अपने घर पर बड़ी रकम के साथ जुआ खेलता आरोपी रिटायर्ड कानूनगो रामविहारी