• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*युवक ने फाँसी लगाकर दी जान :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*युवक ने फाँसी लगाकर दी जान :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

ईंटों (जालौन थाना गोहन क्षेत्र के ईंटो चौकी क्षेत्र के धरमपुरा में घरेलू बिबाद के चलते शराब के नशे में धुत युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा उवारी में रमाकांत उम्र 30 वर्ष पुत्र लालाराम चौधरी ने शराब के नशे में फांसी लगाकर मौत को अपने गले लगा लिया।घर वाले और ग्रामीणों ने बताया है कि युवक शराब पीकर घर वालों से लड़ाई झगड़ा करता रहता था।इसी से तंग आकर घर वालों ने एक दिन पूर्व इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी। पुलिस ने शान्ति भंग की कार्यवाही भी कर दी थी। जमानत होने के बाद युवक ने सुबह के 5 से 6 बजे के आसपास कमरे में का फंदा डालकर फासी लगा ली।जब घर वालों ने कमरा खोलकर देखा तो युवक साड़ी के फंदे से झूलता मिला। युवक को झूलता देख घर वालों के होश उड़ गए।कोहराम मच गया। गांव में सन्नाटा पसर गया।सूचना पाकर तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस व चौकी प्रभारी ईंटों अतुल राजपूत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतरवाया। और पंचनामा भरकर लहश को बिच्छेदन गृह भेज दिया।

Jhansidarshan.in