• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मकर संक्रांति के पर्व पर नगर निगम झांसी में खिचड़ी भोज में उपस्थित हुए*

*मकर संक्रांति के पर्व पर नगर निगम झांसी में खिचड़ी भोज में उपस्थित हुए*

रिपोर्ट:- प्रदीप

आज महर्षि बाल्मीकि सरकारी ऋण समिति लिमिटेड नगर निगम झांसी मैं मकर संक्रांति के पर्व पर मिलन समारोह आयोजित हुआ उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री अशोक पाल जी ,और कुशल संचालन कर रहे श्री कुंदन लाल नेताजी, और मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष झांसी। अध्यक्ष अशोक प्याल जी ने उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की कार्यकारिणी को विस्तार किया और कई महत्वपूर्ण पद देकर उन सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया। साथ ही साथ इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा को उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ का जिला संगठन मंत्री झांसी से बनाया। इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में महर्षि बाल्मीकि भगवान व संविधान के रचयिता दलितों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चरणों को नमन करते हुए सभी महापुरुषों को को याद किया और कहा कि
हमारे देश को आजाद हुए तकरीबन 73 साल हो गए हैं इन 73 सालों में भारतीय राजनीति में अनेकों उतार-चढ़ाव आए हैं पिछले 6 सालों से भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है पिछले 6 सालों में देश के अंदर नोटबंदी, जीएसटी ,भूमि अतिक्रमण ,काला कृषि किसान बिल जैसे कानून बनाकर देश के उद्योगपतियों, पूंजीपतियों को करोड़ों अरबों रुपए का मुनाफा पहुंचाने की कोशिश की गई है और वही दूसरी तरफ देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों एवं युवाओं के हाथों से रोजी-रोटी छीन कर उनको भूखा मरने पर मजबूर कर दिया गया है और गांव देहात में रहने वाले पिछड़ों वर्ग के लोगों, दलित समाज के लोगों ,किसानों ,मजदूरों को गरीबी से तंग आकर आत्महत्या करने पर देश की जनता को आज तक मजबूर होना पड़ रहा है ।
कोराना काल में हुई मोदी व योगी सरकार की नाकामियों को भुलाया नहीं जा सकता जिस कारण से उन गरीब मजदूरो की मौतों को कैसे भूल सकते है
आज देश में किसानों के चल ने आंदोलन में शहीद हुए किसानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है मोदी सरकार बड़े- बड़े पूंजीपतियों के सामने झुकी हुई है आज देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है देश के किसानों की आवाज को सुना नहीं जा रहा है इस लोकतंत्र ने ही इस सरकार को चुना था और आज किसान रोड पर शहादत दे रहा है और जवान बॉर्डर पर शहादत दे रहा है और मोदी सरकार पूंजी पतियों की गोद में बैठी हुई है मोदी जी को किसानों के बीच में आने का समय नहीं है किंतु अंबानी के यहां बेटा हुआ है वहां जाने का समय है आज देश की जनता सब देख रही है की विकास की बात करते हुए सरकार आई थी और समस्त लोकतंत्र लोगों को इस सरकार ने रोड पर भूखा मरने के लिए छोड़ दिया है।
उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट का नारा दिया । नगर निगम में पूर्व में 1999 से लेकर अब तक हुए मृतक के परिवारों को आज तक नौकरियां नहीं मिली है उनको दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। जो कर्मचारी आउटसोर्सिंग ,संविदा पर कार्यरत हैं उनको स्थाई कराए जाने का संकल्प लिया।
यहां पर सैकड़ों की संख्या में समाज बंधुगण उपस्थित रहे और आभार करोसिया जी ने किया।

Jhansidarshan.in