*सट्टा माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद के कुशल निर्देशन में कुठोंद थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी की टीम को उस समय एक अहम सफलता मिली जब उन्होंने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अपने घर में नाल लेकर जुआ खिलवा रहे एक सट्टा माफिया ( अतुल गुप्ता) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सट्टा माफिया के पास से 27310 रुपए तथा एक बुलेरो गाड़ी संख्या up 92 AB 2210 बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए सट्टा माफिया के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। संबंधित मामले में खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद ने बताया कि इसके दो और साथी मौके से भागने में कामयाब रहे हैं उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सट्टा माफिया के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।