*गोवर्धनपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच तहसील के ग्राम गोवर्धनपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन संतोष पटेल प्रधान गोवर्धनपुरा व शिवम धन्तौली(सपा नेता) ने किया। इस दौरान आयोजन कमेटी के लोगों ने प्रधान व आये हुए अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय भी करवाया। इस मौके पर दादा गुर्जर, वीरेंद्र बोहरे (प्राचार्य सूरज ज्ञान महाविद्यालय), डॉ संजू श्रीवास्तव, अंकुर पटेल, नरेंद्र, पंकज पटेल, सौरभ बोहरे, विनोद , अमित राज, गौरव बोहरे, अभिलाष, दीपू, सम्मान सिंह, मोहित, परमानंद, राहुल बुधौलिया, अनिकेत बोहरे, रोनू पांचाल, मिन्की आदि मौजूद रहे।