रैन बसेरा चालू कराने की उठाई छोटू टाइगर ने मांग :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन
कोंच-समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने भीषण ठंड तो देखते हुए रैन बसेरा चालू कराए जाने की मांग एसडीएम से की है। एसडीएम कोंच अशोक कुमार को सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने पत्र देते हुए बताया कि ऐसी ठंड में नगर में रैन बसेरा की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे बाहरी लोगों को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होते हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जनहित में रैन बसेरा चालू करवाया जाए ।