*बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर को गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा//रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी !! अवैध खनन के विरुद्ध अधिकारियों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कस्बा गरौठा इंचार्ज एसआई रामेंद्र सिंह शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर जा रहे थे तभी उन्हें ग्राम सिमरधा के आगे पुरा रोड पर एक पावरट्रेक ट्रैक्टर दिखाई दिया जिसकी ट्राली में अवैध खनन करके लाई गई बालू भरी हुई थी। पुलिस जीप को देखकर ट्रेक्टर ड्राइवर मौके से ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने अवैध बालू से भरे हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी। वहीं बालू से भरे हुए ट्रैक्टर के पकड़े जाने की सूचना से अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। वहीं गरौठा पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर मालिक एवं ट्रैक्टर ड्राइवर के विरुद्ध अज्ञात में धारा 379, 411 खनिज क्षति अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने में कस्बा इंचार्ज एसआई रामेंद्र सिंह, पुलिस कांस्टेबल राजीव कुमार (फौजी), संदीप कुमार, उपेंद्र लव शर्मा मौजूद रहे। कस्बा इंचार्ज एसआई रामेंद्र सिंह का कहना है की बालू माफियाओं की लोकेशन देने बालों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही उनके खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जाएगा।