जन सूचना अधिकार मंच ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में लगाया स्वास्थ्य शिविर
झांसी। भारतीय मानवाधिकार समिति एवं जन सूचना अधिकार मंच द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य लगाया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य चेकअप, परामर्श एवं निशुल्क दवायें प्राप्त की।
संस्था द्वारा हंसारी के सारंधा नगर में पार्क के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इसके बाद वक्ताओं ने उनके योगदान पर अपने विचार विमर्श किए।उपस्थित डॉक्टर, पैथोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट ने मरीजों की जांच परामर्श व उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया, संगठन मंत्री अनिल बख्शी, मुन्नालाल मिश्रा, नंदकिशोर वर्मा, कालका प्रसाद, अतर सिंह, गुरुदेव , मंसाराम वर्मा, डॉ कृष्ण कुमार साहू, अभिषेक, आदित्य, अखिलेश, रवि राठौर, जगदीश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जन सूचना अधिकार मंच ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में लगाया स्वास्थ्य शिविर