दो अलग-अलग जगहों पर बाईक से एक महिला सहित दो युवतियां हुई घायल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
जिसमे बताया जाता है कि ग्राम पुलगाना निवासी राधा पुत्री राजेन्द्र कुमार, करिश्मा पुत्री गोकल प्रसाद स्कूल से बाइक द्वारा अपने घर जा रही थी। जैसे ही वो गांव के पास पहुची ही थी तभी सामने से आ रही बाईक से उनका सन्तुलन बिगड़ गया। जिससे वह गिर कर घायल हो गई। वही सेमरी निवासी विशना देवी पत्नी ओमनारायण अपने बेटे के साथ बाइक से मोंठ आई हुई थी तभी कस्वे के पेट्रोल पम्प के पास बाइक से गिर कर वो घायल हो गयी। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया।