• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गाय माता कई घंटों से लगातार लगा रही परिक्रमा, दैवीय चमत्कार देखने को दौडा लोगों का हजूम:रिपोर्ट-=अभिनंदन जैन

बंगरा (झांसी)। कस्बा सकरार के समीप नैना नदी के पास स्थित हरदौल मंदिर के पीछे एक गाय लगातार एक पेड़ की झाड़ की परिक्रमा कर रही है जो की अनवरत जारी है । गांव वालों के मुताबिक आज सुबह करीब 5 बजे जब कुछ लोग रास्ते से निकले तो देखा कि एक गाय नदी के बीच में खड़े पेड़ के झाड़ के चक्कर लगा रही है पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब कुछ देर बाद अन्य ग्रामीण वहां से निकले तो वह गाय लगातार परिक्रमा कर रही थी गाय के द्वारा लगातार परिक्रमा करने की खबर पूरे गांव में आग कि तरह फ़ैल गई खबर मिलते ही लोग घरों से निकलकर गाय को देखने पहुंचने लगे देखते ही देखते वहां पर लोग सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो गए। कुछ लोग इसे देवीय चमत्कार मान कर भजन कीर्तन भी करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि वहां पर कुछ देवीय शक्ति है जो इस तरह का चमत्कार कर रही है। वहीं लोगों की इतनी भीड़ होने के बावजूद भी थाना सकरार से कोई भी वहां तक नहीं पहुंचा था और वहां लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक गाय अभी भी परिक्रमा कर रही थी।

झाँसी दर्शन न्यूज के लिये बंगरा – झाँसी से अभिनन्दन जैन की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in