हाईवे पर बढ़ती एक्सीडेंटो की घटनाओं में एक की फिर हुई मौत।
बताया जाता है कि मोंठ हाईवे पर दो बाइकें इस कदर भिड़ी की एक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया ।जिसमें बताया गया है कि कस्बा के मातन मोहल्ला निवासी बिक्रम यादव पुत्र हरि पहलवान तथा कस्बा के ही अखाड़ापुरा निवासी अवध किशोर उर्फ पप्पू पुत्र राजाराम की बाइके आपस मे भीड़ गई। जिस कारण भिड़त में घटनास्थल पर ही अवध किशोर उर्फ पप्पू की मौत हो गई ।वहीं दूसरा युवक बिक्रम घायल हो गया ।जिसे हंड्रेड पुलिस के द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया ।वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली मोंठ पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया ।
हाईवे पर बढ़ती एक्सीडेंटो की घटनाओं में एक की फिर हुई मौत।