• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कार चालक ने मारी टोल प्लाजा के कर्मचारी में जोरदार टक्कर, टक्कर मार रफूचक्कर हुआ कार चालक।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

कार चालक ने मारी टोल प्लाजा के कर्मचारी में जोरदार टक्कर, टक्कर मार रफूचक्कर हुआ कार चालक।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

 

सेमरी टोल प्लाजा पर उस वक्त हड़कंप मच गया ।जब एक कार चालक ने टोल प्लाजा के कर्मचारी में जोरदार टक्कर मारते हुए रफूचक्कर हो गया ।जिसमें बताया गया है कि एक कार क्रमांक यू पी 93 ए एफ 2827 झांसी की ओर से आ रही थी। तभी टोल प्लाजा के सचिन गौतम पुत्र गुरुदयाल 339 उन्नाव गेट बाहर झांसी निवासी दूसरी कार की टोल टैक्स पर्ची कटवा रहा था।वही दूसरी कार झांसी की ओर से आई और बिना टोल टैक्स दिए निकलने लगी ।तो टोल कर्मचारी सचिन गौतम ने कार को हाथ देकर रोकने की कोशिश की लेकिन कार चालक तेजी व लापरवाही के कारण सचिन गौतम में जोरदार टक्कर मार दी। जब तक टोल प्लाजा के कर्मचारी अपने होश संभालते कार चालक कार को लेकर रफूचक्कर हो गया। इसकी सूचना कर्मचारियों ने हंड्रेड पुलिस को दी ।एवं घायल सी टी कर्मचारी सचिन गौतम को टोल प्लाजा की एंबुलेंस से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार तलाश में लगी हुई थी ।लेकिन टक्कर मारने वाली कार का कोई पता नहीं लग सका। जिसमें टोल प्लाजा के डॉक्टर नीरज उपाध्याय ,एंबुलेंस चालक मुकेश ,सहायक मुकेश पुरी तथा नारायण कटारे के द्वारा साहस दिखाकर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां कर्मचारी की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे झांसी अस्पताल रिफर कर दिया ।जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। जिससे टोल प्लाजा पर एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।

Jhansidarshan.in