वृक्षारोपण के चल रहे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन भी नही रहा पीछे, 350 वृक्षों के साथ शाहजहांपुर पुलिस ने लक्ष्य किया पूरा।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
शासन-प्रशासन के निर्देशन में अब महिला तथा पुरुष कांस्टेबलों ने भी वृक्षारोपण करना शुरू कर दिया है ।जिसमें आज थाना शाहजहांपुर में 350 वृक्ष समस्त पुलिस विभाग के द्वारा लगाए गए। वही वृक्षारोपण के चल रहे इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन भी वृक्षारोपण में कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। वही उच्च अधिकारियों द्वारा एक थाना को लगभग 350 वृक्षों का वृक्षारोपण करने के आदेश दिए गए ।और यह जमीनी धरातल पर हो रहा है या नहीं इसके लिए फोटोग्राफी कर शासन सूचित किया जा रहा है ।ऐसा ही नजारा थाना शाहजहांपुर में देखने को मिला। जहां उनकी देखभाल के लिए अलग -अलग जिम्मेदारियां दी गई है। इन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए टीम गठित की गई है। उसमें थाना अध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य, उपनिरीक्षक सुबोध सिंह, महिला कॉन्स्टेबल जूली ,परवीन, भावना ,यतेंद्र ,नागेंद्र ,जब्बार अहमद ने वृक्षों की पालन तथा देखरेख की जिम्मेदारी ली।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य, एसआई सुबोध सिंह, महिला कॉन्स्टेबल जूली ,परवीन, भावना आदि एंटी रोमियो टीम मौजूद रही।