कस्बा पूँछ और एरच के मध्य बेतवा नदी पर बने पुल से एक व्यक्ति ने लगाई छलांग,फिर क्या हुआ।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
जिसमें बताया गया है कि पुखराया निवासी तस्लीम उम्र 50 वर्ष पुत्र समीउल्लाह अपनी एक रिश्तेदारी में एरच आए हुए थे ।और वह रिश्तेदारी से घूमने के बहाने बेतवा नदी पर निकल आए ।बेतवा नदी के पुल पर घूमते- घूमते व्यक्ति ने बेतवा नदी के पुल से छलांग लगा दी ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पुलिस तथा रिश्तेदारों को दी गई ।सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भी दिया।