आज आधी रात के बाद लगने जा रहा है, यह संयोग।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
आज लगने वाला चंद्र ग्रहण भी पिछले साल की तरह ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लग रहा है। फर्क यह है कि पिछले साल लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण था ।ग्रहण का आरंभ और समाप्ति लगभग तीन घंटे तक चलने वाला यह ग्रहण आज मध्य रात्रि के बाद 1 बजकर 31 मिनट पर आरंभ होगा और कल सुबह से पहले ही 4 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ग्रहण का मध्यकाल 3 बजकर 1 मिनट पर होगा। इस चंद्र ग्रहण का कुल पर्वकाल 2 घंटा 59 मिनट होगा ।यानी चंद्र ग्रहण की पूरी अवधि एक मिनट कम तीन घंटे की होगी।