• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नगर के इस मोहल्ले में सफाई कर्मी के ना आने से खुद ही करनी पड़ रही है सफाई -रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा-

झांसी दर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

गरौठा झांसी| नगर के मोहल्ला गायत्री नगर में लगभग एक माह से सफाई कर्मचारी के ना आने से खुद ही करनी पड़ रही है नालियों की सफाई|
मोहल्ला गायत्री नगर निवासी दीपेंद्र सिंह परिहार ने जिलाधिकारी झांसी को इस मामले में अवगत कराया था लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका|
वही दीपेंद्र सिंह परिहार एडवोकेट ने बताया कि सफाई कर्मी के ना आने से हम खुद ही सफाई कर रहे हैं और नालियों का कूड़ा करकट बाहर निकाल रहे हैं जिससे कि सड़क पर पानी ना फैले वहीं इस मामले में नगर पंचायत चेयरमैन को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई |
वहीं एक और माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा दिया जा रहा है |
वहीं नगर पंचायत गरौठा के मोहल्ला गायत्री नगर में सफाई कर्मी के ना आने के कारण मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा जिससे मोहल्ले वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
वहीं दीपेंद्र सिंह परिहार एडवोकेट ने जल्द से जल्द मोहल्ले में सफाई कर्मी को भेजने की मांग की जिसे मोहल्ले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके|
Jhansidarshan.in