• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रधानाध्यापक ने महिला को निकाला रसोईये के पद से,महिला ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

प्रधानाध्यापक ने महिला को निकाला रसोईये के पद से,महिला ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

 

विद्यालय के अध्यापक ने बेवा महिला को निकाला रसोईया के पद से ।महिला खा रही है दर-दर की ठोकरे ।बेवा महिला ने उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार ।
जिसमें बताया गया है कि ग्राम बम्हरौली निवासी सुमन देवी पत्नी मातादीन ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह गरीब विधवा महिला है। जिसके पहले पति की मौत हो चुकी है।वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर 3 वर्षों से कार्यरत है ।जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक उसे आये दिन परेशान कर रहे है ।तथा उसकी आए दिन अब्सेंट भी लगा देते हैं। वही स्कूल के अलावा प्रधानाध्यापक घर के निजी काम कराने का महिला पर दबाव बनाते हैं। जिसका विरोध करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय से हटाने की महिला को धमकी दी और कहा कि यदि मेरे निजी कार्य नहीं किए तो मैं विद्यालय से हटा दूंगा ।दो जुलाई को प्रधानाध्यापक द्वारा बेबा महिला को एक नोटिस दिया गया। जिसमें रसोइया के पद से उसे वंचित कर दिया गया है ।गरीब बेबा महिला होने के कारण उसके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं ।जिसका भरण पोषण रसोईया के पद पर रह कर रही थी ।अब महिला तथा उसके बच्चे दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है ।महिला ने उप जिला अधिकारी से प्रधानाध्यापक के खिलाफ जांच कराने की गुहार लगाई है।

Jhansidarshan.in