मोंठ (झांसी)– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम सेंटर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण ।जिसमें बताया गया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील प्रकाश सोमवार की सुबह अचानक सीएचसी मोंठ आ गए । जहां उन्होंने सीएचसी में बने एएनएम सेंटर की बारीकियों को परखा। जहां सीएमओ ने अपनी टीम के सहित एएनएम सेंटर की ट्रेनिंग सेंटर सहित कई बिंदुओं पर सवाल उठाए ।और उन्हें तत्काल सही कराने के निर्देश दिए ।उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद एएनएम सेंटर में स्वास्थ विभाग के द्वारा नर्सों की ट्रेनिंग होनी है। जिससे किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग के लिए एएनएम सेंटर को तैयार कर लिया जाए। मीटिंग हॉल, खाना, पानी और रहने में किसी भी प्रकार से नर्सों को परेशानी का सामना ना करना पड़े ।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुशील प्रकाश, डॉक्टर एन के जैन ,डॉ एस आर बर्मा,डॉ अमित निरंजन हरिशंकर यादव, अरविन्द्र कुमार, देवेंद्र सिंह सचान सहित स्वस्थ विभाग की टीम उपस्थित रही।