मोंठ (झाँसी )-जिसमें आपको बता दें कि थाना मोंठ के ग्राम खिरियाघाट निवासी राकेश पुत्र श्यामलाल बरार उम्र 40 वर्ष जो अपने खेत पर लाही की फसल काटने के लिए गया था ।लेकिन फसल सही ना होने के कारण उसने खेत पर ही आत्महत्या कर ली। जब वह शनिवार की देर शाम तक घर नहीं लौटा। तो उसकी खोज में निकले परिजन जब खेत पर गए।तो उसका शव खेत पर पड़ा देखकर परिजनों के होश उड़ गए ।और आनन-फानन में इसकी सूचना थाना मोंठ पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंचे थाना मोंठ प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक सुरेश चंद ने पुलिस बल के द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया ।जिसमें बताया गया है कि मृतक के ऊपर एक से डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था। लोगो की माने तो कर्ज़ के कारण ही मृतक ने आत्महत्या कर ली है ।जिसका एक लड़का और एक लड़की है।लड़की की शादी हो चुकी है ।लड़के की शादी होनी बाकी है ।जो अभी पढ़ रहा है। इस घटना से उक्त व्यक्ति का पूरा परिवार शोक में डूब गया।