• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जितना पैसा कर्ज माफी में खर्च हुआ उतना पैसा अगर बुनियादी ढांचा खड़ा करने में किया जाता तो आज किसान की दशा और दिशा दूसरी होती यह विचार उत्तर प्रदेश शाशन के कृषि राज्य मंत्री रणबेन्द्र प्रताप सिंह ने सिकंदरा में व्यक्त किये रिपोर्ट ……….दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता पूँछ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

थाना पूँछ के ग्राम सिकंदर में भाजपा किसान मोर्चा जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र का किसान समेलन सम्पन्न हुआ जिसमें जालौन गरौठा भोगनीपुर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं कृषक मौजूद रहे जिसमे सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री रणबेन्द्र प्रताप सिंह ने वताया की हमारा देश कृषि प्रधान देश है लेकिन दुर्भाग्य है कि पिछली सरकारो की नजरअंदाजि गलत नीतियों के कारण आज का किसान अपने बेटे को किसान नही बनाना चाहता जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि देश का किसान सम्पन्न होगा तो देश सम्पन्न होगा इसके साथ ही बताया कि विलुप्त हो रहे खेती के बीजों को प्रदेश सरकार ने किसानों को निशुल्क वितरण की या जिसके फल स्वरूप भारी मात्रा में तिलहन की उपज हो सकी गन्ना एवं आलू किसानों को भरपूर सहायता प्रदान की जारही है खेती के साथ ही कृषको को सब्जी उत्पादन एवं मुर्गी पालन, मछली पालन , पशुपालन, जैसे ब्यबसायो से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही बताया कि बुंदेलखंड में पशुओं की नस्ल सुधार के लिए बुंदेलखंड विस्वविद्यालय को रिसर्च दिया गया है जो कि लगभग पूर्ण होने पर जिससे दूध उत्पाद के साथ आय को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही एक पानी मे होने बाली गेहूँ के बीज को तैयार करने कानपुर यूनिवर्सटी को दिया गया है जो कि जल्द ही आने वाला है केंद्र सरकार ने किसानों को सोलर पम्प दिए जिसमे कोई लागत नही है आवर वैधता 100 वर्षो की है
सम्मेलन में भनुप्रताप वर्मा सांसद जालौन गरौठा भोगनीपुर, मूलचन्द्र निरंजन विधायक माधौगढ़, गौरीशंकर वर्मा विधायक उरई, अरिदमन सिंह, नागेंद्र गुप्ता जिलाध्यक्ष उरई, राजेश सेंगर राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा, अशोक राजपूत किसान मोर्चा अध्यक्ष कानपुर झांसी, छत्रपाल राजपूत जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा झांसी ,रमाकांत त्रिपाठी लोकसभा प्रभारी, आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे
सभा मे आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि को हल का प्रति रूप भेट किया गया इसके साथ ही उपस्थित अतिथियों को शॉल भेट कर सम्मानित किया गया
सम्मेलन में किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी द्वारा मऊरानीपुर , टहरौली, गरौठा, तहसीलो में पानी के लिए डेम बनवाने के लिए ज्ञापन दिया गया ताकि सिचाई की व्यवस्था समुचित हो सके
इस दौरान मुख्य रूप से रामराज राजपूत, दिनेश परिहार, चेतराम तिवारी, गजराज सिंह, राजेश सेंगर, मुकेश व्यास, मयंक शर्मा, कृष्ण कुमार,शिवेंद्र प्रताप , कमलेश , राजकुमार, ओमसिंह, नरेन्द्र कुमार, मनीराम वर्मा, गयाप्रसाद, लाखन सिंह, जिनेन्द्र, मनोज तिवारी, रामकुमार, निर्पत सिंह, साहब सिंह, शंकर ,गजराज बालकृष्ण, आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।
Jhansidarshan.in