• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तीन गांव के लोगो को पक्की सड़क का अभी तक नही मिल सका है लाभ।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

मोंठ ( झांसी )-देश स्वतंत्र होने के बाद तहसील मोठ क्षेत्र के लोग सड़क का अभी भी कर रहे हैं इंतजार ।लोगों का कहना है कि देश तो स्वतंत्र हो गया और कई देश स्वतंत्र होने के बाद सांसद बने और गए लेकिन अभी तक तहसील मोठ क्षेत्र के ग्राम गणेनपुरा की सड़क नहीं डाली गई ।जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है ।लोगों को लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय करके कच्चे रास्ते से मोंठ तक आना पड़ता है ।वहीं वर्षा के समय लोगों का कस्बा से संपर्क टूट जाता है ।क्योंकि रास्ते में एक नाला भी पड़ता है ।जो अधिक वर्षा होने के कारण उफान पर रहता है ।जिससे ग्राम वासियों को घर में ही कई दिनों तक कैद रहना पड़ता हैं ।वही कच्ची रास्ता होने के कारण लोगों को बीमारी स्थिति में रास्ते में ही दम टूट जाती है ।यह हादसा गांव में कई बार घट चुका है ।लेकिन किसी भी पार्टी के सांसद ने इस गांव की आज तक खबर नहीं ली ।जिससे गांव के लोगों में रोष व्याप्त है।
Jhansidarshan.in