झांसी। आचार सहिंता के अनुपालन कराते समय नबावाद थाना पुलिस ने वाहन चैंकिग के दौरान एक लाख रुपये से अधिक नकदी को बरामद किया है। पुलिस ने बरामद नकदी को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार की शाम नबावाद थाना प्रभारी संजय गुप्ता के नेतृत्व में इलाइट चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान इलाइट सीपरी मार्ग स्थित अनिल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी पवन साहू तथा सन्तोष अग्रवाल पेट्रोल पंप से एक लाख चार हजार पांच सौ रुपये की नकदी पंप मालिक के घर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया तथा नकद रुपयों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों युवकों को भी अपने कब्जे मे लेकर उड़नदस्ता टीम को सूचित कर दिया।
मौके पर पहुंचे झांसी शहर की द्वितीय टीम के उड़नदस्ता प्रभारी वृजमोहन सिंह ने बताया कि बरामद नकदी के सम्बंध में पम्प मालिक द्वारा सम्बंधित कागज प्रस्तुत करने के बाद नकदी को छोड़ दिया जाएगा।
रिपोर्ट-आयुष साहू