• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी ने नवीन तहसील सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाईजरों की बैठक।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

मोंठ झाँसी- एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी ने नवीन तहसील सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाईजरों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सुपरवाईजर अपने-अपने बूथों पर चुनाव अधिकारियों के नाम दीवार पर लिखे। बीएलओ को दिये गये वोटर आईडी कार्ड का शीघ्र शत-प्रतिशत वितरण करें। बूथों पर आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा कर लिया जायें। बीएलओ बूथों पर भ्रमण करते हुये यह सुनिश्चित करें कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, रैम्प, बाउण्ड्री, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध है। अगर किसी बूथ पर नहीं है तो इसकी जानकारी तुरंत तहसील मुख्यालय पर दें। चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की कोई लापरवाही न बरती जायें। एसडीएम ने बूथ तक जाने वाले रास्तों के बारे में जानकारी ली। ऐसे बूथ जहां पर बड़े वाहन न जा पाये, वहां पर छोटे-छोटे वाहनों का इंतजाम किया जायें। सभी ग्रामों में पोलिंग बूथों के अलावा सार्वजनिक महत्वपूर्ण स्थानों पर 29 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील के बैनर लगाये जायें। लोगों को जागरुक करें। बैठक में तहसीलदार लक्ष्मीनारायण, कानूनगो हेमंत पटेल, रविन्द्र कुमार, विजय सिंह, सत्यनारायण तिवारी, दुर्जन सिंह सहित बीएलओ एवं सुपरवाईजर मौजूद रहे।
Jhansidarshan.in