• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

20 मई को 101 सर्व जातीय सामूहिक कन्या विवाह यज्ञ का होगा शुभारंभ।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

20 मई को थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम खिल्ली में 101 सर्व जातीय सामूहिक कन्या विवाह यज्ञ का होगा शुभारंभ। बताया गया है कि यह विवाह महोत्सव 20 मई से 26 मई तक चलेगा, जिसमें श्री राम महायज्ञ 11 कुंडली, रामलीला, रासलीला एवं श्री राम कथा के प्रवचन सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे। यह कार्यकम खिल्ली में माता जी का मंदिर (पानी की टंकी के पास) किया जा रहा है। जिसमें वृंदावन धाम और अयोध्या धाम से कई बड़े-बड़े संत महात्मा सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे। वहीं 27 मई 2019 को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का होगा समापन। सर्व जातीय 101 सामूहिक कन्याओं के होंगे विवाह। इसकी जानकारी कार्यक्रम संयोजक महंत बृजेश दास जी रामायणी हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम ने दी।
Jhansidarshan.in