नेशनल हाईवे 27 के पेड़ों में पानी डाल रहे टैंकर में पीछे से एक ट्रक ने मारी टक्कर, जिसमें सगे भाई दोनों ट्रक चालक और कंडक्टर घायल हो गये. जिसमें आपको बता दें कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 1 बजे पार्थ इंडिया लिमिटेड का टैंकर क्रमांक एमपी 09 जीजी 7463 नेशनल हाईवे के डिवाइडर में लगे भुजौद के पास पेड़ों में पानी का छिड़काव कर रहा था, कि तभी उरई की ओर से खाली आ रहे एक ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीटी 8470 ने पानी के टैंकर में जोरदार टक्कर में जिसमें ग्राम विशोभा थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात निवासी बिशम्भर सिंह के दोनों पुत्र चालक धर्मेंद्र और कन्डेक्टर सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जब कहीं इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची थाना मोंठ पुलिस और पीआरबी -0386 प्रभारी रामविलास जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं थाना मोंठ प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा घायलों को सीएचसी मोंठ भेजा गया, जहां ट्रक चालक धर्मेंद्र की हालत नाजुक होने पर उसे झांसी अस्पताल रेफर कर दिया और सुरेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं पुलिस ने पार्थ इंडिया लिमिटेड के टैंकर तथा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।