चिरगांव नगर में ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी । कार में बैठी सवारियां तो बाल-बाल बच गई ।लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें आपको बता दें कि उरई जिला जालौन निवासी नवीन जैन अपनी एक कार क्रमांक यू ई 93 जे 9069 से उरई से झांसी जा रहा था ।वह जैसे ही चिरगांव के पास पहुंचा था ।कि वही नेशनल हाईवे पर एक पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक यू पी 93 ए टी 9432 ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।कार में बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते ट्रक कार को घसीटते हुए आगे ले गया। जिससे कार में बैठा उसका परिवार बड़ी मकस्त के बाद कार से बाहर निकला ।लेकिन कार में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। वहीं इसकी सूचना थाना चिरगांव पुलिस को दी गई है। सूचना पर पहुंची थाना चिरगांव पुलिस के द्वारा कार और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है। और पुलिस अब कानूनी कार्रवाई करने में लगी हुई है।