झांसी। पूरे बुंदेलखंड में चर्चा का विषय बनी झांसी ललितपुर लोकसभा सीट पर गुरुवार को सपा बसपा गठबंधन ने अपने प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया। आपको बताते चले कि बुंदेलखंड की झांसी ललितपुर लोकसभा सीट के लिए राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव तथा पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव के नाम को लेकर पिछले कई दिनों से पार्टी हाईकमान द्वारा मंथन किया जा रहा था। झांसी की गलियारों में भी गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त थी। आज इन चर्चाएं पर विराम लगाते हुए गठबंधन हाईकमान ने पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव के नाम पर मुहर लगा दी। सपा हाईकमान ने पूर्व एमएलसी पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें झांसी ललितपुर लोकसभा का गठबंधन प्रत्याशी बनाया है। पार्टी हाईकमान द्वारा नाम जारी होने पर पूर्व एमएलसी के समर्थकों के खुशी की लहर दौड़ गई।
रिपोर्ट-आयुष साहू