मोंठ/झांसी-जिसमें बताया गया है कि ग्राम सिमरी थाना मोट निवासी मुन्नी देवी पत्नी शिवदयाल ने थाना मठ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अपने खेत पर चना की फसल की रखवाली कर रही थी कि तभी उनके ही परिवार के एक भतीजा आया और चने की फसल को उखाड़ने लगा ।जब महिला ने उसका विरोध किया ।तो उक्त युवक गाली गलौज पर आमादा हो गया ।गाली गलौज का विरोध करने पर महिला की युवक ने मारपीट कर दी । महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 323 ,504 मुकदमा दर्ज कर दिया।