आज कस्बा पूँछ में उपजिलाधिकारी मोंठ मंजूर अहमद अंसारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रजराज सिंह सहित थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय के सयुक्त नेतृत्व में कस्वा समेत क्षेत्र के बडेरा, अमरौख, आदि ग्रामो में भारी पुलिस बल के साथ फुट मार्च कर आचार संहिता में शान्ति वनाय रखने की अपील की
कस्वे में करीब दोपहर 2 बजे एस डी एम व पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ कस्बे के बस स्टैंड मंडी चौराहा बडेरा रोड बाजार मुहल्ला समेत ग्रामो में मार्च किया। इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक मुज्जमिल हुसैन, रमाकांत तिवारी, दिनेश अवस्थी, ज्ञान सिंह, सहित कांस्टेवल अंकित तिवारी, कोमल सिंह, राहुल कुमार, चालक विनोद कुमार सम्लित रहे।