चिरगांव/झांसी–चिरगांव बिकास खंड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम खिरियाराम मे अधूरा बना रिपटा परेशानी का सबब बना हुआ है। आलम ये है कि चार महीनो से चल रहा निर्माण कार्य बिगत एक माह से ठप पड़ा है और ग्राम वासी अपने ही ग्राम मे कैद होकर रह गए है, क्योंकि मुख्य रास्ते मे अधूरा बना रिपटा के चलते मोटर साइकिल बा चार पहिया वाहन नही निकल पा रहे है। ग्राम के बिनोद शर्मा और उमेश शर्मा बताते है कि उक्त निर्माण को ग्राम पंचायत के प्रधान पति नरेश यादव बेहटा कार्य करवा रहे थे। लेकिन बिगत दो माह पहले पुलिस ने किसी केस मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । तबसे यहां का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है । उन्होंने आगे बताया कि सालो से इस रिपटा के निर्माण की मांग की जा रही थी। तब जाकर इस वर्ष ये काम शुरू हुआ था। लेकिन अब हालात यह है कि काम महीनो से बन्द है लेकिन कोई अधिकारी ने आकर देखने की फुरसत नही है, जबकि लोकसभा का चुनाव भी आने बाला है और इसी रास्ते से सभी लोगो का गुजरना होता है। गांव का जो दूसरा रास्ता जाता है बो काफी दूर पड़ता है. छात्र -छात्राओ को भी निकलने मे परेशानी होती है। उन्होंने अधिकारियो से जल ही रिपटा ठीक कराने की मांग की है।