मोंठ/झांसी–मोठ पुलिस ने तीन अभियुक्तों का शान्ति भंग करने के मामले में चालान कर दिया है. बताया गया है कि कस्बा के मदारगंज निवासी रहीस पुत्र नफीस खान और उसका भाई तालिफ़ खान मकान के बंटवारे को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे कि, तभी इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उठा कर थाने ले आई. जहां शांति भंग की आशंका को देखते हुए दोनों का धारा 151 के तहत चालन कर दिया गया। वहीं पिछले दिनों हुई मारपीट में ग्राम नंदपुरा थाना मोंठ निवासी रामेश्वर पुत्र जगदीश का भी शांति भंग में चालान कर दिया गया ।इस प्रकार कुल मिलाकर पुलिस के द्वारा बुधवार को धारा 152 के तहत तीन लोगों का चालान किया गया।