वारंटियों की धर पकड़, पुलिस ने चार लोगों को भेजा जेल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ( झांसी )- थाना शाहजहांपुर पुलिस ने रविवार की मध्यरात्रि चार वारंटी को पकड़ कर भेजा जेल । जिसमें बताया गया है कि आज रात्रि दिनांक 24 मार्च 2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वारंटीओं की धरपकड़ में चलाए गये अभियान के तहत थाना शाहजहांपुर प्रभारी दिलीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा ग्राम बझेरा निवासी जितेंद्र पुत्र धर्मजीत , ग्राम जेरा निवासी मुहर सिंह पुत्र बाबूराम और संदीप पुत्र मुहर सिंह तथा ग्राम ताडॉल निवासी थान सिंह पुत्र सिरजोर सहित चार वारंटीओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।