• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शोभायात्रा के बाद ज्ञान यज्ञ शुभारम्भ विनायक पब्लिक ,रिपोर्ट ,दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता

  1. शोभायात्रा के बाद ज्ञान यज्ञ शुभारम्भ विनायक पब्लिक ,रिपोर्ट ,.दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता पूँछ

ग्रामीण एडीटर अवध विहारी

कस्बा पूँछ के एरच रोड पर स्थित विनायक पब्लिक स्कूल प्रंगड में आज से साप्ताहिक ज्ञान आरम्भ किया गया जिसके पूर्ब आज कस्बे में भव्य शोभायात्र निकली गई जिसमें 108 कलशों को सिर पर धारण कर महिलायें डीजे ढोल नगाड़ों की धुन के साथ नगर फेरी में सात घोड़े धर्मध्वजावो के साथ नगर फेरी में राम नाम यश का गायन किया गया l
कथा वाचक अनन्त श्री विभूषत जगतगुरु श्री राधामोहन शरण देवाचार्य जी महाराज श्री धाम बृन्दावन ने प्रथम दिवस की कथा श्रोताओ को स्रवण कराई l
कथा का लाइव प्रसारण भी जारी रहा जिसके ऑपरेटर संजीब बालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा का प्रसारण सत्संग चेनल के माध्यम से सभी सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध रहेगा कथा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा l
इस दौरान मुख्य रूप से कथा पारीक्षत प्रभु दयाल सोनी एवं शीला देवी ,गोपाल शरण एवं मालती सोनी l
सहित सैकड़ो श्रद्धालू समेत पुलिस बल मौजूद रहा l

Jhansidarshan.in