लकड़ी के खोके में रक्खी परचून की दुकान में लगी आग।दुकान का सारा सामान जल कर हुआ खाक।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ/झांसी-थाना़ मोंठ क्षेत्र के ग्राम बरथरी में रखे एक लकड़ी के ढाबे में रविवार की मध्य रात्रि अचानक आग लग गयी। जिससे गांव में लकड़ी के खोके में रखी परचून की दुकान धूं -धूं कर जलने लगी।आग की उठी लपटों को देख ग्रामवासियो ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के द्वारा जब आग पर काबू पाया गया। तब तक परचून की दुकान में रखा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था. दुकान मालिक के अनुसार, आग की चपेट में हजारों का सामन जलकर ख़ाक हो गया।