पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का किया मुकद्दमा दर्ज।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ/झांसी-थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम नन्दपुरा निवासी चंद्रशेखर पुत्र गजराज सिंह परिहार ने थाना में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही एक ब्यक्ति सोमवार की सुबह आया और बिना किसी वजह के उसके साथ गाली गलौज करने लगा । जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने धक्का देकर उसे पटक दिया, और बिना किसी बजह के लात घुसा और लाठी डंडों से मारपीट कर दी । जब कहि इसकी शिकायत घायल ने थाना मोंठ पुलिस से की।पुलिस के द्वारा घायल को सीएचसी में भर्ती कराया तथा पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 323,304 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।