ग्रामीण एडीटर_ धीरेन्द्र रायकवार
सकरार (झाँसी) बैठक में सरकार से हाईवे निर्माण सीमा में आने वाले मकानों के नुकसान का मुआवजा 2018 के सर्किल रेट से देने की बात रखी गई गौरतलब है कि झांसी खजुराहो राजमार्ग के चौड़ीकरण का जिम्मा आगरा की पी एन सी कंपनी के पास है जो कि हाईवे के अंतर्गत आने वाले मकानों का मुआवजा देने का भी कार्य कर रही है
इसी संबंध में आज दिनांक 3/10/2018 को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य बिंदु मकानों के मुआवजे का रेट सर्किल रेट से कम मिलने कर रहा वहां उपस्थित सभी भूस्वामी, दुकानदार, किसान तथा अन्य ग्रामीणों ने 2018 के सर्किल रेट से मुआवजा देने की मांग की तथा आवासीय, व्यवसायिक एवं जोत भूमि का वर्गीकरण करके मुआवजा धनराशि प्रदत्त करने की मांग की
बैठक में कहा गया कि NH39 विभाग द्वारा रिहायशी जगह को जोत भूमि दर्शाया गया जबकि मुआवजा वर्तमान निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदान किए जाने की मांग की
बैठक में ऐसी संबंध को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष- राजेश जैन को बनाया गया एवम उपाध्यक्ष -राकेश सेन,चिरोंजी कुशवाहा, खेमचंद जैन, नरेंद्र लक्षकार्ट, मुन्ना लाल साहू, धर्मप्रकाश चौरसिया, संरक्षक- जयसिंह सिसोदिया एवं कोषाध्यक्ष- सुरेश जैन को चुना गया
इस मौके पर रमेश सोनी, सीताराम पटेरिया, नेमीचंद जैन, नेमीचंद जैन(गाद वाले), सीताराम गुप्ता, प्रिंस जैन(गौशाला),बलोली जैन, विनय जैन, हरदयाल सोनी, जगदीश कुशवाहा ,मुन्ना लाल जैन, नीलेश जैन, पवन जैन, परशुराम कुशवाहा ,रामेश्वर पटेरिया, राज गुप्ता, जय सिंह सिसोदिया, राकेश सेन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे

रिपोर्ट_अंकित साहू